Rohit Sardana के निधन पर Anupam Kher इन बॉलीवुड हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि | वनइंडिया हिंदी

2021-04-30 27


Famous TV anchor and journalist Rohit Sardana died of a heart attack. He was also infected with the Corona virus and was undergoing treatment at the Metro Hospital in Noida. After the news of Rohit Sardana's demise, Bollywood celebrities also tweeted and expressed deep condolences. Bollywood actors Ashok Pandit, Swara Bhaskar, Anupam Kher and Zeeshan Ayub tweeted and paid tribute to Rohit Sardana.


मशहूर टीवी एंकर और पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे और नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। रोहित सरदाना के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया। बॉलीवुड कलाकार अशोक पंडित, स्वरा भास्कर, अनुपम खेर और जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित की।

#RohitSardana #TVJournalistRohitSardana